Thursday, April 24, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडमुख्तार अंसारी का बताता है खुद को रिश्तेदार

मुख्तार अंसारी का बताता है खुद को रिश्तेदार

मुख्तार अंसारी का बताता है खुद को रिश्तेदार

इलाके में काफी ख़ौफ है इस परिवार का

जौनपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती जुलूस के ठीक पहले जिले के खेतासराय कस्बे में बड़ा उपद्रव करने की साजिश रचने वाले सिराज अंसारी का जुर्म जरायम से गहरा रिश्ता है।
दिखावे के तौर पर मामूली गैराज चलाने वाला सिराज अंसारी बहुत चंद वर्षों में ही करोड़पति की श्रेणी में शुमार हो गया।
मूल रूप से शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा गांव निवासी सिराज अंसारी खेतासराय थाना क्षेत्र के बाराकला स्थित अपनी ससुराल में रहता है ।
उसकी इस गलत हरकत से इलाके के लोग भी खासे परेशान रहते हैं। वह भी लोगों से बहुत कम ताल्लुक रखता है। इसीलिए उसने अपना नया ठिकाना खेतासराय कस्बा के भारतीय विद्यापीठ वार्ड के डोभी मोहल्ला स्थित दलित बस्ती के किनारे अपना नया आलीशान मकान बनवा कर गैराज खोला है।
इलाके के लोग बताते हैं कि वह खुद को मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बता कर पहले लोगों को आए दिन धमकियां देता था। उसकी इस धमकी में उसके बेटों की बराबर की भागीदारी है।
शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने इस प्रतिनिधि को बताया कि सिराज अहमद अंसारी के खिलाफ काफी लंबे समय से शिकायती मिल रही थी। पूर्व में कई बार हिदायत भी दी गई थी बावजूद इसके कोई सुधार नहीं हुआ।
पुलिस ने सिराज अहमद व उसके तीन बेटों के खिलाफ एससी एसटी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
उसके खिलाफ कई अन्य जांच भी अब बहुत जल्द शुरू की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments