टण्डन का नाम मिटा कर वर्तमान अध्यक्ष का लिख दिया नाम!
इस अजब गजब ढंग से नाम हटाकर नए अध्यक्ष का नाम लिखना शहर में बना चर्चा का विषय
✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में बनाये गये अत्याधुनिक शौचालयों के भवन पर लिखे गये अध्यक्ष का नाम हटाकर वर्तमान चेयरमैन का नाम अंकित करा दिया गया।
यह खबर मिलते ही सभासदों ने सोशल मीडिया में जबदस्त विरोध करते हुए कड़ी टिप्पणी करना शुरू कर दिया।
इसकी भनक लगते ही आनन फानन में नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या का नाम तो मिटा दिया गया मगर पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन का नाम नही लिखा गया।
इस मामले को लेकर जब इस प्रतिनिधि
ने चेयरमैन प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या से बात किया तो उन्होने बताया कि स्वच्छता सर्वे के लिए आयी टीम ने गलती से पूर्व अध्यक्ष का नाम हटाकर वर्तमान अध्यक्ष नाम लिख दिया था।
दरअसल नगर पालिका परिषद जौनपुर ने सन् 2015-2016 में नगर में दर्जन भर से अधिक अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया था। तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, इंजीनियर और क्षेत्रियों सभासदों का नाम सभी शौचालयों पर लिखा गया था। जिसमें कचेहरी रोड पर शेखपुरा तिराहा व सिपाह के पास स्थित शौचालयों पर लिखे गये चेयरमैन दिनेश टण्डन का नाम हटाकर वर्तमान चेयरमैन मनोरमा मौर्या का नाम दर्ज कर दिया गया। इन दोनो शौचालयों की फोटों सोमवार की सुबह से ही सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी। जिस पर सभासदों ने जबरदस्त विरोध करते हुए टिप्पड़ी करना शुरू कर दिया। इसकी खबर लगते ही नगर पालिका प्रशासन ने आनन फानन में मनोरमा मौर्या का नाम मिटवा तो दिया लेकिन दिनेश टण्डन का नाम नही लिखा।
अब सवाल यह उठता है कि स्वच्छता सर्वे टीम को इससे क्या मतलब हो सकता है।
वैसे भी शहर का हर प्रबुद्ध वर्ग इस तरह के नए खेल को लेकर अचरज में है। लोग बाग यह कहने लगे हैं कि अगर नाम लिखाने की इतनी ही शोहरत है तो कुछ ऐतिहासिक कार्य करके भी लिखाया जा सकता है।
प्रकरण संज्ञान में आया है हम देखते हैं
जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर में नाम को लेकर शोहरत हासिल करने के इस अजब गजब खेल के संबंध में
इस प्रतिनिधि ने चेयरमैन के प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या से बातचीत किया तो उन्होने पहले साफ इंकार किया। फिर बोले प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है हम देखते हैं कैसे यह सब हुआ है।