खेतासराय के नायक बने मनीष गुप्ता
दुर्गा पूजा समिति ने कराया जलपान
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय, जौनपुर। सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले खेतासराय के नायक बने धर्मरक्षक मनीष गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को एक बार फिर पुण्य का बड़ा कार्य किया गया।
भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भूखे प्यासे लोगों को जलपान कराया और भूले बिसरे छुटे हुए बच्चों की मदद भी की। निस्वार्थ भाव से उनके द्वारा किया गया कार्य हमेशा आमजन के लोगों पर छाया रहता है।
यही वजह रहा की जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं व आमजन को इस बार भी जलपान कराया गया।
समिति द्वारा यह कार्य लगातार सातवें वर्ष से किया जा रहा है। इस सराहनीय कार्य के चलते लोगों में समिति और उससे जुड़े युवाओं की टीम के प्रति आस्था की भावना देखी जा रही है।
इस संबंध में मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर वे हर वर्ष इस पावन अवसर पर जलपान सेवा का आयोजन करते हैं। इस वर्ष भी जुलूस मार्ग पर शीतल पेय, शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर शीतला प्रसाद चौधरी बंधु, संदीप साहू, प्रिंस गुप्ता, प्रिंस मोदनवाल, धर्मचंद गुप्ता ,गजेंद्र पांडे , परवीन मोदनवाल,अनूप गुप्ता, रवि बिन्द, नैतिक शर्मा, अंशु विश्वकर्मा, वंश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, दीपक साहू, अमित चौधरी अमित जायसवाल, अखिल विश्वकर्मा, आदिल उपस्थित रहे।