Thursday, April 24, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडजौनपुर में भारी जुलूस और गाजे बाजे के साथ में मनाई गई...

जौनपुर में भारी जुलूस और गाजे बाजे के साथ में मनाई गई डॉ आंबेडकर की जयंती

जौनपुर में भारी जुलूस और गाजे बाजे के साथ में मनाई गई डॉ आंबेडकर की जयंती

हाथी, घोड़ा,बैंडबाजा और बाबा साहब की झांकी जुलूस में रहा मुख्य आकर्षण

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद

जौनपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को जिले भर में भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई।
हाथी, घोड़ा , बैंडबाजा और बाबा साहब की झांकी जुलूस में रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। डीजे की धुन पर महिला, पुरुष, बच्चे बूढ़े सभी बाबा साहब की याद में नाचते गाते रहे।
सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस फोर्स पूरी तरह अलर्ट रही।
जिले के शाहगंज, मड़ियाहूं, मछलीशहर, केराकत, बदलापुर खेतासराय में हजारों लोगों के बीच बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही उत्साह और जोश खरोश के साथ मनाई गई।
आसपास के दर्जनों गांव से युवकों की टीम ट्रैक्टर, रिक्शा और रथ पर डीजे व बैंड बाजे के साथ बाबा साहब की झांकी सजाकर जुलूस में लाया गया था।
जिले के खेतासराय कस्बा में भारी जुलूस निकाला गया। जुलूस के साथ सैकड़ो की संख्या में युवक युवतियों की टोली नीला झंडा लेकर आगे आगे चल रही थी । साथ में दर्जनों बच्चे डॉअंबेडकर के रूप में प्रतीक स्वरूप संविधान की किताब लेकर डीजे और रथ पर बैठे हुए थे।
खेतासराय कस्बे में दोपहर दो बजे से जुलूस मुख्य चौराहे से शुरू होकर गोला बाजार, दुर्गा नगर मोहल्ला, काली मंदिर होते हुए तो डोभी मोड़ तक गया। फिर पुनः अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार लोग गाते बजाते वापस मुख्य चौराहे पर आए यहां बाबा साहब की प्रतिमा और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।
युवाओं और लोगों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद देर शाम को जुलूस समाप्त हो गया।
खेतासराय में जुलूस में उमड़े हजारों लोगों की भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर दो बजे से देर शाम तक शाहगंज जौनपुर
नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया था।
उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया, सीओ अजीत सिंह चौहान, थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल पाठक, तारिक अंसारी, कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव, महिला कांस्टेबल की टीम पूरे दिन साथ-साथ लगी रही।
जुलूस में हीरालाल गौतम, डॉ चंद्रजीत मौर्य, राकेश राजभर, पप्पू गौतम , इंद्रदेव गौतम एडवोकेट, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद पांडेय , भाजपा नेता मनीष गुप्ता, डॉ अमलेंद्र गुप्ता अन्य मौजूद रहे।

उधर पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उन्हें देश का महानायक कहा।
कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि, “डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने भारत को सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। आज का दिन हमें उनके संघर्ष, विचार और योगदान को याद करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का अवसर देता है।”
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव रखी। आज हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण हेतु सतत प्रयास करते रहना होगा।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि उपस्थित सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया। इस आयोजन ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव थीं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से प्रो. बीडी शर्मा, प्रो.प्रमोद कुमार यादव, प्रो. राजकुमार, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो मिथिलेश सिंह,‌ एन एस एस समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, डॉ प्रमोद यादव, डॉ. रसिकेश. डॉ नितेश जायसवाल, डॉ दिनेश सिंह, राज नारायण सिंह, डॉ. स्वतंत्र कुमार, जय सिंह, सनी भारती, हरिशंकर सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

दलितों, पिछड़ों के मसीहा रहे बाबा साहब – जगदीश

बाबा साहब के प्रतिमा का हुआ अनावरण

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
जिले के धर्मापुर विकास खंड के सरसौड़ा गांव में सोमवार को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का पुनः स्थापना किया गया। जिसका अनावरण जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब दलितों, पिछड़ों और गरीबों के मसीहा रहे। इन वर्गों को उनका हक दिलाने के लिये संघर्ष किया। ग्राम प्रधान सरोजा देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नीरज यादव, सुजीत जायसवाल, सुरेंद्र यादव, बड़ेलाल यादव, नगेंद्र राजभर, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष, पंचम, राजेश, आनंद कुमार आदिउपस्थित रहे।

पुष्प अर्पित कर किया याद

खेतासराय। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार को खेतासराय के मुख्य चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा , भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य व व्यापार मंडल के प्रांतीय कार्य समिति के सद्स्य जगदंबा प्रसाद पांडेय ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उन्हें देश का महानायक कहा।
उन्होंने भारत को सामाजिक न्याय, समानता और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया। आज का दिन हमें उनके संघर्ष, विचार और योगदान को याद करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का अवसर देता है।
इस मौके पर शांति भूषण मिश्र, डॉ बांकेलाल यादव, बृजनाथ जायसवाल, राजकेशर, महेंद्र प्रधान , सुरेश कुमार , दिव्यम विश्वकर्मा, गौरव मौर्या, धर्मचंद्र गुप्ता, परमेन्दर मोदनवाल अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments