मीरजापुर। ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर मिर्जापुर के डढ़िया के दयाराम ने तीन करोड़ रुपये जीते हैं। विकास खंड क्षेत्र के पड़रिया कला के डढ़िया मौजा निवासी दयाराम ने बताया कि ढाई वर्ष पहले ड्रीम इलेवन पर मैच खेलना शुरू किया और 2025 में हो रहे आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के दौरान तीन करोड़ रूपये जीत लिए। दयाराम ने बताया कि मड़िहान तहसील में एक अधिवक्ता के पास मुंशी का काम करते थे। इस दौरान ढाई वर्षों से ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर कई मैच खेले और 5 हजार से लेकर 75 हजार रुपये भी जीते थे। ड्रीम इलेवन में मैच खेलने के लिए पत्नी पार्वती देवी का बड़ा सहयोग मिला। 46 वर्ष के दयाराम बचपन से ही मैच खेलते थे। ढाई वर्ष पूर्व ड्रीम इलेवन एप डाऊनलोड कर मैच खेलना शुरू किए। आईपीएल 2025 में खेलने के लिए दयाराम ने तहसील जाना बंद कर दिया था और मैच में लगे रहते थे। तीन करोड़ रुपये जीत लिए। दयाराम को दो लड़के एक लड़की है। इस जीत के साथ दयाराम अब कभी ड्रीम इलेवन पर मैच नहीं खेलेंगे। वे जीते हुए पैसे से अब बच्चों को अच्छी शिक्षा और उनकी परवरिश के साथ परिवार की देखभाल करेंगे।