Thursday, April 24, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडनिपुण आंकलन में जौनपुर को सूबे में मिला प्रथम स्थान

निपुण आंकलन में जौनपुर को सूबे में मिला प्रथम स्थान


डायट की टीम व सभी शिक्षक के सहयोग से मिला यह सम्मान

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य / मोहम्मद अरशद

जौनपुर । निपुण आकलन में जनपद जौनपुर को प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। रविवार को नेट के माध्यम से यह खबर आई तो बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डायट की टीम , एसआरजी और एआरपी ने खासी प्रसन्नता जताई। कहां बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल का कुशल नेतृत्व और सभी शिक्षकों को साथ ले कर चलने के प्रति हमेशा दी गई प्रेरणा ने आज यह मुकाम हासिल किया है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से जनपद जौनपुर के कुल 1961 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता परखने हेतु डायट में अध्यनरत प्रशिक्षुओ द्वारा  प्रथम चरण दिसंबर 2024 में 1245 विद्यालयों एवं द्वितीय चरण फरवरी 2025 में 716 विद्यालयों (कुल-1961) में अध्यनरत कक्षा 01 व 02 के बच्चों का आंकलन कराया गया। जिसमें कुल 1757 विद्यालय निपुण हुए हैं, जो 89.65% रहा। यह प्रदेश में प्रथम स्थान रहा है। जनपद प्रयागराज में 1431, सीतापुर में 1313, हरदोई में 1311, गाजीपुर में 1101, कुशीनगर में 1088, बाराबंकी में 1001, फतेहपुर में 990, उन्नाव में 953, सोनभद्र में 934 विद्यालय निपुण हुए है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के डायट की पूरी टीम, डीसी ट्रेनिंग समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, एस आर जी, ए आर पी, शिक्षण संकुल,अध्यापकगण, शिक्षामित्रगण को ढेर सारी बधाई दी है।

निपुण आकलन परिणाम
जौनपुर -1757
प्रयागराज-1431
सीतापुर-1313
हरदोई-1311
गाजीपुर -1101
कुशीनगर-1088
बाराबंकी-1001
फतेहपुर-990
उन्नाव- 953
सोनभद्र- 934

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments