मेडिकल काॅलेज के लिए जमीन स्थानांतरित कर सरकार ने किया बड़ा काम : परिवहन मंत्री
बलिया। बलिया में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए भूमि का निःशुल्क हस्तांतरण किए जाने के संबंध में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पत्र जारी किया है। मेडिकल कॉलेज का नाम जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शेर-ए बलिया चित्तू पांडेय के नाम पर होगा। इससे जिले के लोगों में खुशी है। मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए जिला कारागार की 14.05 एकड़ भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क हस्तांरित की गई है। मेडिकल काॅलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व चित्तू पांडेय की प्रतिमा स्थापित करते हुए मेडिकल काॅलेज का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेडिकल काॅलेज के लिए भूमि स्थानांतरित करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक में जिला जेल की 14 एकड़ जमीन में से 12 एकड़ मेडिकल कॉलेज एवं 2 एकड़ जमीन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय व अन्य बलिदानियों को समर्पित स्मारक के लिए स्थानांतरित होने का प्रस्ताव पास कर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। अब जनपद के लोगों का मेडिकल काॅलेज का सपना जल्द साकार होगा। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास का प्रयास होगा। भूमि पूजन मुख्यमंत्री से कराने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यही था कि मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर न बनकर सरकारी बने। जिसे शासन ने स्वीकार कर काफी बड़ा काम किया है। सरकारी मेडिकल काॅलेज बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।