Thursday, April 24, 2025
spot_img
Homeworld newsपाकिस्तानी संसद में गूंजेगा हार का मुद्दा, पीएम शहबाज देंगे बयान; मचा...

पाकिस्तानी संसद में गूंजेगा हार का मुद्दा, पीएम शहबाज देंगे बयान; मचा हड़कंप


टीम की शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तानी जनता में नाराजगी
एजेंसी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस इतनी खराब रही कि पूरे देश में इस पर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे इस बड़े टूनार्मेंट में मेजबान टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई, वह भी बिना कोई मैच जीते। अब इस हार पर पाकिस्तानी संसद और कैबिनेट में भी बहस छिड़ने वाली है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस मामले को संसद में उठा सकते हैं। उनके राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद इस मुद्दे पर संसद और कैबिनेट में चर्चा करेंगे। क्योंकि टीम की हार पूरे देश के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी है। राणा सनाउल्लाह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक स्वतंत्र संस्था है, लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री से अपील की जाएगी कि वहपीसीबी की नीतियों और टीम के प्रदर्शन को लेकर संसद में बात करें। इसके साथ ही पीसीबी के चेयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया जाएगा। 27 फरवरी को पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलना था, लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह पाकिस्तान बिना कोई मैच जीते टूनार्मेंट से बाहर हो गया। इससे पहले भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान की हार को और भी ज्यादा दर्दनाक बना दिया था। पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन से फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया पर पीसीबी और खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर बार-बार गलत फैसलों की वजह से टीम इतना खराब प्रदर्शन क्यों कर रही है? मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments