आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में एक शख्स का इतना बड़ा बिजली बिल आ गया कि बेचारे के होश उड़ गए। बिजली बिल हजारों लाखों नहीं करोड़ों भी नहीं अरबो में आया, तो उसके होश उड़ गए। बतादे कि 799 करोड़ रुपये का बिल आया है। पीड़ित डॉ. बिजेंद्र राय डिग्री कॉलेज में प्राचार्य हैं। उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही आराजीबाग मोहल्ले में मकान बनवाया है। डॉ. राय के मुताबिक, पहले महीने उनका बिजली बिल 799 करोड़ रुपये का आया है। निगम अधिकारियों से शिकायत की तो अगले महीने से दुरुस्त करने का आश्वासन मिला। हालांकि, समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत की। वहां से भी यही आश्वासन मिला, लेकिन इसके बाद भी बिल ठीक नहीं हुआ। इस बाबत विद्युत निगम के मुख्य अभियंता नरेश कुमार ने कहा, हमें जानकारी नहीं है। बिल की कॉपी भेजिए, हम जांच कर बिल को दुरुस्त कराएंगे।
799 करोड़ का आया बिजली बिल, उड़े होश
RELATED ARTICLES