आजमगढ़ । बीती देर रात यानी शुक्रवार की रात जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक की मौत हो गई। जबकि एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखोर पीएचसी के ठीक सामने दो बाइक में शुक्रवार की देर शाम को आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो गभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गई। मृतकों में विक्की 25 वर्ष पुत्र नन्हकू निवासी प्रतापपुर कुंजी दलित बस्ती थाना जहानगंज का रहने वाला है। तो दूसरा मृतक लालमन राम कोल्हूखोर 35 वर्ष दलित बस्ती का रहने वाला था। प्रतापपुर कुंजी के निवासी सौरभ 28 वर्ष पुत्र हरिराम की हालत गंभीर बनी हुई है। उसको एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है।
दो बाईकों की आमने- सामने जोरदार टक्कर में दो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
RELATED ARTICLES