Thursday, April 24, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडकालेज में बी काम टॉपर ग्रीष्मा पांडेय सहित मेधावियों का सम्मान

कालेज में बी काम टॉपर ग्रीष्मा पांडेय सहित मेधावियों का सम्मान

जनता पीजी कॉलेज रतनूपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

थानागद्दी। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर स्थित जनता पीजी कॉलेज परिसर में आज सोमवार को सरस्वती पूजन एवं बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कालेज के मेधावियों को सम्मानित किया गया। जनता पीजी कॉलेज परिसर में बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजन परंपरागत ढंग से मनाया गया। बसंतोत्सव के अवसर पर विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।पारंपरिक नृत्य और गीत के माध्यम से छात्रों ने प्राकृतिक सौंदर्य और नव चेतना जगाने का भाव पैदा करने का प्रयास किया।अंत में विभिन्न संकायों के टापरों का नाम पुरस्कार हेतु पुकारा गया तो कालेज परिसर तालियों से गूंज उठा।कालेज के प्रबंधक ओंकार सिंह ने वाणिज्य संकाय में बी काम की टॉपर पांडेय ग्रीष्मा अजय कुमार को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं गले में गोल्ड मेडल पहनाया तो देर तक तालियां बजी।दूसरे स्थान के लिए दीपिका यादव को सिल्वर मेडल और तीसरे स्थान के लिए अंकित सिंह को कांस्य पदक प्रदान किया गया। कला संकाय में बी ए की टॉपर सुदीक्षा को गोल्ड मेडल ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तो दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः सोनल पाल और सोनाली सिंह पुरस्कृत की गई। एम ए भूगोल संकाय में आंचल सिंह प्रशांत यादव और शिवांगी निगम को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल से नवाजा गया। एम ए गृह विज्ञान विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रुचि सिंह को स्वर्ण पदक निशा यादव को सिल्वर और सुमन यादव को ब्रोंज मेडल दिया गया। एम ए समाज शास्त्र विभाग की टॉपर सुमन यादव को स्वर्ण पदक मोनी कुमारी को रजत तथा प्रियांशु चौबे को कांस्य पदक सहित ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा0 आशुतोष तिवारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी के प्रति आभार जताया। संचालन ने किया।मुख्यरूप से डा रीता गौतम संजय मौर्य ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर रचना सिंह सुनीता राजभर यादवेंद्र यादव त्रिलोकी राजभर विनय यादव मोहन गोंड अमित सिंह और नीरज सिंह मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments