Thursday, April 24, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडवाराणसी, एक से 12 वीं तक के स्कूल बंद

वाराणसी, एक से 12 वीं तक के स्कूल बंद

प्रयागराज/वाराणसी । महाकुम्भ से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की पढ़ाई 5 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इस आशय के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किए हैं। उनके मुताबिक जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह कराई जा सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने यह आदेश जारी किया है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि सोमवार से पांच फरवरी तक केवल शिक्षक और कर्मचारी स्कूल आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments