Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeCrimeबेटे ने दुकान में सो रहे पिता के बिस्तर से हटाई रजाई...

बेटे ने दुकान में सो रहे पिता के बिस्तर से हटाई रजाई तो पड़ा था खून से लतफ़त शव

रंजिश में हत्या की आशंका पुलिस जुटी जांच में

आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के पुलसराय गांव में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ का उसी के बिस्तर में रक्त रंजित शव मिला। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलसराय गांव निवासी रमाशंकर यादव (48) पुत्र स्व. वंशराज की गांव में ही किराने की दुकान थी। वह दुकान पर ही सोया करते थे। बुधवार को वह निमंत्रण में गए थे। निमंत्रण से आने के बाद वह रोज की तरह दुकान पर सो गए। वैसे तो उनकी दुकान प्रतिदिन सुबह छह बजे तक खुल जाती थी। लेकिन, गुरुवार की सुबह जब दुकान नहीं खुली तो उनके बेटे उन्हें जगाने के लिए पहुंचे।जब बिस्तर पर रखी रजाई को हटाया तो अंदर उनका रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। बेटे के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments