Saturday, October 12, 2024
spot_img
Homeviral newsमहामृत्युंजय के महंत को पता ही नहीं धनवंतरी कूप का जल बेचकर...

महामृत्युंजय के महंत को पता ही नहीं धनवंतरी कूप का जल बेचकर करोड़ो कमा रहे ठग

शिवाय नाम का फेसबुक पेज से हो रहा था फर्जीवाड़ा

कूप का जल पीने से तमाम तरह की आसाध्य बीमारियां होती है ठीक

अब तक 10 लाख लोगों तक फर्जी तरीके से पहुंचाया गया ऑनलाइन जल

वाराणसी नामा। जिस कूप का जल पीने से तमाम तरह की बीमारियां ठीक होती हैं। इस कूप के जल का ऐसा फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आया है कि जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा। बता दें कि वाराणसी जनपद के महामृत्युंजय मंदिर के धनवंतरी कूप यानी कुएं का जल पीने से तमाम तरह की बीमारियां जैसे कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटीज, पेट के संबंधित बीमारियां ठीक होने का दवा काफी वर्षों से किया जाता है। जिसका लोगों को परिणाम भी मिला है। इस कुप के जल की का बड़ा फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आया है। बता दें की कुप के जल को ₹600 लीटर ऑनलाइन बेचा जा रहा है। लेकिन इसकी खबर महामृत्युंजय मंदिर के पुजारी को भी नहीं है। वह इस बात से बिल्कुल अनभिज्ञ है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानी बेचने वालों ने अब तक 10 लाख लोगों तक कूप का जल ऑनलाइन पहुंचाया है। जिसकी कीमत एक अनुमान के अनुसार करीब 5 करोड़ बताई जा रही है। इतना बड़ा फर्जीवाड़ा महामृत्युंजय मंदिर के नाम पर पिछले 5 वर्षों से चल रहा था। लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। इस मामले में जब मंदिर के महंत से जानकारी ली गई, तो वह हैरान रह गए। बता दे कि सोशल मीडिया पर शिवाय नाम का एक फेसबुक पेज 2019 में बनाया गया था। जिसके माध्यम से यह बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा था। जिस पर महामृत्युंजय मंदिर की फोटो वीडियो आदि लगातार अपलोड किया जाता, साथ ही धनवंतरी कूप की फोटो जल के साथ भी फेसबुक पेज पर लगाई जाती और लिखा जाता की तमाम तरह की बीमारियां जल पीने से ठीक होगी। आप ऑनलाइन बुकिंग करके जल मंगाए। जिस पर लोग जाकर ऑनलाइन बुक करते थे और पानी मांगते थे। लेकिन बड़ी बातें है कि जल का आर्डर करने पर करियर की डिलीवरी पश्चिम बंगाल से दिखाई जाती थी। बताते चले कि ऑनलाइन बुकिंग करने पर छोटी बोतल की कीमत 300 और आधा लीटर वाली बोतल की कीमत ₹400 रखी गई थी। वहीं 1 लीटर पानी की कीमत 600 बताई जा रही है। उक्त मामले में महामृत्युंजय मंदिर के महंत कामेश्वर दीक्षित का कहना है कि धनवंतरी कुप का जल पूरी तरह से नि:शुल्क है। यहां श्रद्धालु रोजाना मंदिर में जाकर जल ग्रहण करते हैं। धनवंतरी कूल का जल बचने के नाम पर कुछ लोग ठगी का प्रयास कर रहे हैं। बात बता दे की शिवाय वेबसाइट पर मोबाइल नंबर 7003 066024 के जरिए जल की बुकिंग हो रही थी। दावा किया जा रहा है कि अब तक डेढ़ लाख से अधिक, सेवन करने वाले ठीक हो चुके हैं। उक्त वेबसाइट से प्रतिदिन करीब 100 लोग जल की बुकिंग कर रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि धनवंतरी कुप के जल को फर्जी तरीके से बचने का जाल उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार पश्चिम बंगाल गुवाहाटी उडीसा मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के कई राज्यों तक फैला हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments