Saturday, October 12, 2024
spot_img
HomeCrimeमानवता को शर्मसार करता मामला, बुजुर्ग द्वारा अपनी नातिन के शव को...

मानवता को शर्मसार करता मामला, बुजुर्ग द्वारा अपनी नातिन के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाते समय का वीडियो वायरल

चंदौली। जिले के पोस्टमार्टम हाउस की ओर कंधे पर शव लेकर जाते एक बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरा जरूर लेकिन पोस्टमार्टम हाउस तक शव के साथ नहीं गए बल्कि शव ले जाने के लिए परिजनों को सौंप दिया मामले पर गौर करें तो कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में 7 वर्षीय बच्ची आरती की सर्पदंश से मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बॉडी किट में भरकर पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद मृतका के परिजन ऑटो से शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। पुलिस कर्मी पोस्टमार्टम हाउस से भी गायब रहे। इस दौरान बदहवास बुजुर्ग चौधरी बिंद अपनी नातिन आरती के शव को कंधे पर लेता घूमता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चौधरी बिंद ने बताया कि नातिन की मौत के बाद मौके पर एक महिला व एक बार पुरुष आरक्षी पहुंचे और शव को बॉडी किट में भी डालकर ऑटो रखवा दिया पोस्टमार्टम हाउस ले लिया जाने को कहा और खुद वहां से चलते बने। बच्ची का शव लेकर जब पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो पुलिसकर्मी नदारद रहे। बच्ची के शव को लेकर जिला अस्पताल की तरफ चला गया। जिसे लेकर लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस जाने को कहा, फिर बुजुर्ग बच्ची का शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस की तरफ बढ़ा, लेकिन पुलिस कर्मी के न होने की वजह से काफी देर तक उसे कभी कंधे पर तो कभी गोद में लेकर घूमता और बैठता रहा। बाद में संबंधित पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले पर क्षेत्राधिकारी चंदौली क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि सर्पदंश से मृत बच्ची के नाना ने मौत की सूचना दी और पोस्टमार्टम कराए जाने की इच्छा जाहिर की गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments