बाराबंकी. मुर्गी दाना और राइस ब्रान बनाने वाली फैक्ट्री के भूमिगत डीजल टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. यहां डीजल टैंक सफाई करने पहले एक मजदूर टैंक में उतरा था, उसके ऊपर न आने पर एक के बाद एक मजदूर नीचे उतरे पर इनमें से कोई भी वापस नहीं लौटा. इसकी खबर फैलते ही फैक्ट्री में हाहाकार मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में जुटे मजदूरों के अन्य साथियों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला और इन्हे सीएचसी ले गए, जहां पर डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के थोड़ी ही देर बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की.
यह हादसा देवा मार्ग पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटेहटा स्थित गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ. इस कारखाना परिसर में एक ओर राइस मिल तो कुछ ही दूरी पर मुर्गी दाना बनाने का भी प्लांट बना हुआ है. शाम को इस कारखाने में डीजल का टैंकर आया था. भूमिगत टैंक में डीजल डालने से पहले इसकी सफाई के लिए कहा गया. इस काम के लिए तीन मजदूर लगाए गए. इनमें जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के रहने वाले नीलेश (22) पहले उतरा, काफी देर तक उसके बाहर न आने पर थाना क्षेत्र के ग्राम कुटी निवासी सुनील (30) टैंक में उतर गया. दोनों के बाहर न आने पर अंबेडकरनगर जिला थाना प्रतापगढ़ ग्राम कटघरा निवासी धर्मेन्द्र भी टैंक में उतर गया.