दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से रिजाइन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने नए घर की तलाश तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जब से सरकारी आवास छोड़ने की घोषणा की है, उन्हें और उनके परिवार को रहने के लिए अपना घर देने वाले लोगों की होड़-सी लग गई है।अरविंद केजरीवाल को चाहने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद, कार्यकर्ता और आम नागरिक समेत हर क्षेत्र से जुड़े लोग उनको अपने घर में रहने का ऑफर दे रहे हैं। अपने सामाजिक, आर्थिक या पॉलिटिकल बैकग्राउंड की परवाह किए बिना दिल्ली के लोगों ने अपना दिल और घर के दरवाजे दोनों अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार के लिए खोल दिए हैं। बता दें कि कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल और उनके परिवार को उनके साथ रहने का अनुरोध किया है। कइयों ने अपने घर को साझा करने की पेशकश की है। कई लोग उनके रहने के लिए अपना खाली घर उपलब्ध करा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को रहने के लिए घर देने की पेशकश पूरी दिल्ली से आई हैं, जिनमें डिफेंस कॉलोनी, पीतमपुरा, जोर बाग, चाणक्यपुरी, ग्रेटर कैलाश, वसंत विहार और हौज खास समेत अन्य इलाके शामिल हैं। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते हैं। वह ऐसे घर की तलाश में हैं, जहां उनका परिवार आराम से सहूलियत के साथ रह सके। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र यानी नई दिल्ली के पास ही रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा से विधायक अरविंद केजरीवाल हमेशा अपने निर्वाचित क्षेत्र से जुड़े रहना चाहते हैं। लिहाजा वह एक ऐसे घर की तलाश में हैं, जो सभी प्रकार की बाधाओं और विवादों से मुक्त हो। केजरीवाल फिलहाल कहां रहेंगे, यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह जल्द ही कोई जगह तय कर लेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में ‘‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक ऐसा घर ढूंढने पर ध्यान दे रहे हैं, जहां से वह अपने समय और संसाधनों का पूरी क्षमता से इस्तेमाल कर सकें। उसमें किसी भी तरह की कोई बाधा न आए। वह एक ऐसी जगह पर घर की तलाश कर रहे हैं, जहां रहकर वह न केवल अच्छे से अपना काम कर सकें, बल्कि उन्हें विजिट करने और दिल्ली के हर इलाके में रह रहे लोगों से आसानी से जुड़ने में मददगार साबित हो।