Saturday, October 12, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडएक बीड़ी की वजह से मदरसे के मौलाना गंभीर हालत में पहुंच...

एक बीड़ी की वजह से मदरसे के मौलाना गंभीर हालत में पहुंच गए हॉस्पिटल

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़ते भोजपुर के गांव त्यौड़ी-13 बिस्वा स्थित मदरसे में 13 साल के छात्र ने बड़ा कांड कर डाला। छात्र को मौलाना ने बीड़ी पीने से मना किया था। छात्र इस बात से गुस्से में था। उसने मौका देख मौलाना की गर्दन दरांती से रेत दी। हमले में मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए हापुड़ के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं, पुलिस को अभी मामले की शिकायत नहीं दी गई है। बता दें कि त्यौड़ी-13 बिस्वा में मदरसा संचालित किया जा रहा है। जहां मेरठ के जानी स्थित गांव जौहरा के रहने वाले आस मोहम्मद मौलाना आठवीं क्लास तक तालीम देते हैं। मौलाना के परिजनों ने हैरान कर देने वाली सच्चाई बताई है। छात्र को दो दिन पहले मौलाना ने बीड़ी पीते पकड़ लिया था। जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी। उसे दोबारा बीड़ी नहीं पीने की चेतावनी देकर छोड़ा गया था। जिसके बाद छात्र गुस्से में था। बुधवार रात को उसने मौका देख मौलाना पर हमला कर दिया।आस मोहम्मद की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कमरे में खून बिखरा था। मौलाना चिल्ला रहे थे। इसके बाद लहूलुहान हालत में मौलाना को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं, आरोपी छात्र मौका देख फरार हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि मदरसा अवैध तौर पर चलाया जा रहा है। लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने आकर जांच की। UP पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दरांती को रिकवर कर लिया है। आरोपी छात्र से पुलिस ने पूछताछ की है। ACP मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मौलाना पर हमला हुआ है। लेकिन पुलिस को अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments