Saturday, October 12, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडजौनपुर के बाद मिर्जापुर व वाराणसी से भी है दिल्ली की मुख्यमंत्री...

जौनपुर के बाद मिर्जापुर व वाराणसी से भी है दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी का गहरा नाता

जौनपुर की मूल निवासी मिर्जापुर में हुआ विवाह सक्रिय राजनीति में आने से पहले वाराणसी रहा ठिकाना

नामा डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी का संबंध पूर्वांचल से गहरा है। बता दे कि मूल रूप से जौनपुर की रहने वाली आतिशी का विवाह मिर्जापुर में हुआ है। पिछले कई वर्षों से उनके पति व उनका परिवार वाराणसी शहर में ही रहता है। राजनीति में सक्रिय होने से पहले आतिशी वाराणसी में ही रहा करती थी। बतादे कि आतिशी मूलरूप से मिर्जापुर के मझवां ब्लॉक के अनंतपुर गांव के रहने वाले उनके पति का पूरा परिवार लंबे समय से वाराणसी के लंका क्षेत्र में निवास करता है। पति प्रवीण सिंह समाज सेवा से जुड़े हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग और आईआईएम अहमदाबाद से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने के बाद सोशल वर्क की राह पकड़ी। आतिशी और प्रवीण की शादी 2006 में बनारस में धूमधाम से हुई थी। दिल्ली की सक्रिय राजनीति में आने से पूर्व तक काशी उनका स्थायी ठिकाना हुआ करता था। प्रवीण बनारस के पढ़े-लिखे, बौद्धिक और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गांवों के विकास के लिए मिलकर काम करने की वैचारिक समानता के कारण दोनों करीब आए। आतिशी सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ीं, फिर ऑक्सफोर्ड गईं। सामाजिक कार्यों के दौरान प्रवीण से उनकी मुलाकात हुई और कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। आतिशी अपने पति के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहीं। दोनों लोगों ने सामाजिक कार्यों के साथ ग्रामीण अंचल के उत्थान, कृषि विकास और सामाजिक स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से मिलकर काम किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments