वाराणसी। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छता के मामले में सीएचसी चोलापुर समेत पांच स्वास्थ्य केंद्रों को राज्य स्तरीय कायाकल्प का अवाॅर्ड मिला है। इसके तहत सभी को एक-एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोद ली गई सीएचसी हाथीबाजार का नाम भी शामिल है। इसमें सीएचसी चोलापुर को 90 फीसदी से अधिक तो मिसिरपुर को भी 77 फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। इसके अलावा आराजीलाइन, चौकाघाट को भी दूसरी बार अवाॅर्ड देने की घोषणा हुई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं के आधार पर राज्य स्तर से कायाकल्प अवाॅर्ड दिया जाता है।सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले के शहरी व ग्रामीण सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिससे सभी को कायाकल्प अवाॅर्ड मिल सके। यहां पैथालॉजी जांच, प्रसव व प्रसव पूर्व जांच संबंधी सभी सेवाएं, प्रसव, ऑपरेशन थिएटर, टीकाकरण आदि पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
चोलापुर सीएचसी ने फिर मारी बाजी, अवाॅर्ड के साथ मिलेंगे एक लाख
RELATED ARTICLES