Saturday, October 12, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडकेंद्रीय विद्यालय आयर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

केंद्रीय विद्यालय आयर में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

वाराणसी। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हमारे शिक्षकों को शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है। शिक्षक छात्रों के जीवन को आकर देने एवम् छात्र-छात्राओं के जीवन को साकार करने तथा बेहतर भविष्य निर्माण में आगे बढ़ने व अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय विद्यालय आयर वाराणसी में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्र बने शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं छात्र बने शिक्षकों एवं शिक्षकाओ ने अध्ययन और अध्यापन का कार्य किया । विद्यालय में मध्योंपरांत विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आज के छात्र बने प्राचार्य सिद्धार्थ तिवारी एवं प्राचार्या आकांक्षा वर्मा ने इस अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रभुनाथ सिंह ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए शैक्षिक महत्त्व, उद्देश्य, दार्शनिक एवं उनके राजनैतिक विचारों के विषय प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जे.पी.पाल एवं समस्त शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अपने विचार एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments