शाहगंज, जौनपुर । तीन माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गूपुरकला के शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। घर के बाहर महाजनों का पहरा बढ़ने लगा है। भरण पोषण की अब चिंता सता रही है। आज शिक्षक दिवस है, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण दर भटकने को मजबूर हैं।प्रबंधक के शोषण के चलते शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी तीन माह से एक-एक रुपये को मोहताज हैं। यहां प्रबंधक की मनमानी को लेकर वेतन भुगतान नही हो पा रहा है, प्रबधक द्वारा विधायक निधि से बच्चों के लिए बने कमरों पर कब्जा जमा कर सभागार बना लिया गया है। वही प्रधानाध्यापक ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा विद्यालय के शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मियो के वेतन बिल पर प्रबन्धक नरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व ० कुन्दन सिंह द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। प्रबधक द्वारा हम लोगों का आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। पूर्व की भाँति पुनः वेतन बिल पर हस्ताक्षर करने के बदले प्रतिमाह एक कर्मी से 10 हजार रूपये व जून महीने का पूरा वेतन व एम ० डी ० एम ० कनर्वजन कास्ट से 10 हजार प्रतिमाह और 2-2 कुन्टल चावल व गेहूं की मांग की जा रही है ।इसके पूर्व में अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 कोविड -19 काल में भी वेतन बिल पर हस्ताक्षर न करने व पैसे की मांग करने के कारण 11 माह हम लोगों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था। परन्तु प्रबन्धक नरेन्द्र बहादुर के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी, जिससे अब फिर मनमानी करने पर उतर आये है। इसी क्रम में प्रबन्धक द्वारा तीन माह से फिर वेतन बिल पर हस्ताक्षर नही किया जा रहा है।प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और बीएसए को पत्र लिखकर वर्तमान स्थिति से अवगत करा दिया गया है। उम्मीद है कि संज्ञान लेते हुए सभी मामले निस्तारित करने की मांग की गई है। विभाग के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मूक बने हैं।
वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी
RELATED ARTICLES