Saturday, October 12, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडसैदपुर के मेघबरन स्टेडियम में सीएम ने ललित और राजकुमार का किया...

सैदपुर के मेघबरन स्टेडियम में सीएम ने ललित और राजकुमार का किया सम्मान, राजकुमार को डिप्टी एसपी बनने का दिया तोहफा

मेघबरन स्टेडियम में स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह के मूर्ति का अनावरण करने आऊंगा- सीएम योगी

गाजीपुर (नामा)। गाजीपुर जिले के सैदपुर में करमपुर हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। वहां पर वह करमपुर से निकलकर ओलंपिक खेलने वाले खिलाड़ी को सम्मानित किया। दोपहर में करमपुर स्थित मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज में बने हेलिपैड पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतरा। इस दौरान खेल राज्य मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने कहा कि खेल की 2023 में खेल नीति बनी। खिलाड़ियों की जरूरत को ध्यान में रखा गया। कहा कि खेलोगे कुदोगी होगे खराब की परिभाषा बदल गई।सीएम योगी ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय एवं राजकुमार पाल को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्यय और राजकुमार पाल को सरकार की तरफ से एक- एक करोड़ देंगे। इनके अलावा सभी खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ में कार्यक्रम अजोजित होगा। कहा कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि हाकी का दिन फिर से आना वाला है। इसकी शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री ने एक- एक खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि सभी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने कहा कि 500 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। सीएम योगी ने राजकुमार पाल को डिप्टी एसपी बनाए जाने की बात भी कही। उन्होंने राजकुमार पाल के संघर्ष को बताते हुए कहा कि उनकी मां का सपना साकार हो गया। वहीं जिले में खेलों के लिए कितनी व्यवस्था है इसे सीएम ने आंकड़ों में बताया। कहा कि 18 जिलों में 44 छात्रावास का संचालन कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि मेरठ में हाकी स्टेडियम बन रहा है, जिसका नाम मेजर ध्यान चन्द्र के नाम पर होगा। कहा कि मेघबरन स्टेडियम में स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह के मूर्ति का अनावरण करने आऊंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments